गाजियाबाद (Ghaziabad)- मुख्य विकास अधिकारी महोदय गाजियाबाद की अध्यक्षता में आज “मा० सांसद एवं मा० विधायक खेल स्पर्धा” के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गयी। बैठक का उद्देश्य होने वाले मा० सांसद व मा० विधायक स्पर्धा खेलों में विधान सभावार खेल का आयोजन कितने वृहद रूप में किया जा सकता है के सम्बन्ध में चर्चा हुई। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक जनपद गाजियाबाद के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में दिनांक 14 अक्टूबर 2025 तक 02 खेल के मैदान उक्त खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराये जाने हेतु चिन्हित कर लिये जाए तथा विधान सभावार खिलाड़ियों का पंजीकरण युवा साथी पोर्टल (http://yuvasathi.in) पर दिए गए विकल्पों के अनुसार क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी एवं व्यायाम प्रशिक्षक गाजियाबाद के सहयोग से समन्वय कर प्रतिभाग कराया जायेगा। प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र की खेलकूद प्रतियोगिता में कम से कम 3000 हजार खिलाड़ियों प्रतिभाग कराया जायेगा। मा० विधायक खेल स्पर्धा 08 खेल विधाओं यथा-एथलेटिकक्स, कबडड़ी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल, भारोत्तोलन, जुडों एवं बैडमिण्टन में विधान सभा क्षेत्र में खिलाड़ियों की उपलब्धता के अनुसार सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर आयुवर्ग में महिला / बालिका एवं पुरुष/बालक श्रेणी में आयोजित की जायेगी।

मुख्य विकास अधिकारी महोदय गाजियाबाद द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को यह भी निर्देश दिया गया कि जनपद के समस्त विद्यालयों के खेल प्रशिक्षकों (पी०टी०आई०) को अपने-2 विद्यालयों से विधावार खेलों की टीम का चयन कर सूची उपलब्ध कराये, जिससे सभी स्कूलों की भागीदारिता मा० विधायक खेल स्पर्धा में सुनिश्चित की जा सके। खेल एवं युवा कल्याण अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि मा० विधायक खेल स्पर्धा का प्रारम्भ 01 नवम्बर, 2025 से अवश्य प्रारम्भ कर दी जाये एवं मा० सभी विधायकों से समन्वय स्थापित करते हुए खेल कार्यक्रमों को वृहद स्तर पर निर्धारित कराये। उक्त बैठक में श्री अभिषेक कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी, श्री ऋषि कुमार जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, श्री धर्मेन्द्र शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक, श्री राजकुमार जिला व्यायाम शिक्षक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।