लोनी टाइम्स

जनता की आवाज खोले सभी भ्रष्टाचारियों के राज

मेरा युवा भारत, गाजियाबाद ने मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस – बच्चों की प्रतिभा और खेल भावना ने सबका मन मोह लिया

*खेल केवल शरीर को नहीं, बल्कि मन और आत्मा को भी मजबूत बनाते हैं।” – देवेन्द्र कुमार*

मेरा युवा भारत, गाजियाबाद ( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में आज डायमंड पब्लिक स्कूल, टीला शाहबाजपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपनिदेशक श्री देवेंद्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद, जिन्हें हॉकी का जादूगर भी कहा जाता है, ने भारत को 1928, 1932 और 1936 के ओलंपिक खेलों में लगातार स्वर्ण पदक दिलाकर देश का गौरव बढ़ाया।उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना, समाज में खेलों की महत्ता को बढ़ावा देना और स्वस्थ जीवनशैली की ओर कदम बढ़ाना है।

कार्यक्रम का आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत योग प्रदर्शन रहा, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मोहित रावत, नमन, आशीष की टीम ने प्रथम स्थान तथा अनीश चपराना और विशाल की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया बैडमिंटन (बालिकाएं) प्रतियोगिता में आराध्या और आर्ची ने प्रथम स्थान, तनु और परिधि ने द्वितीय स्थान तथा परी और विधित ने तृतीय स्थान हासिल किया । सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ। कार्यक्रम के अंत में गरिमा शर्मा, सीमा रानी, पवन कुमार, जयप्रकाश, प्रदीप कुमार और तालिब सहित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। सभी ने बच्चों की खेल प्रतिभा और कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम का कुशल संचालन सुन्नी और यश ने किया।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *