लोनी के विकास नगर से है। जंहा एक बुजुर्ग रामकुमार बैल बुग्गी चलाकर अपना जीवन यापन करते है। वह सुबह अपने घर से काम पर निकले थे। जब उनकी बैल बुग्गी विकास नगर के पास एक मोड़ पर पहुंची। तो वहाँ खुले में बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर जमीन में ही खुले में रखा हुआ था। जैसे ही बैल उसके नजदीक से निकला तो अचानक करंट ने बैल को अपनी चपेट में ले लिया। और बैल ने वंही तड़फ तड़फ कर अपने प्राण त्याग दिए। उसके बाद कुछ लोगो ने विधुत विभाग को फोन कर ट्रांसफार्मर की लाइट कटवाई। लोनी की यह कोई पहली घटना नही है। पिछले साल भी लोनी की सदुल्लाबद में इसी प्रकार की घटना हुई थी। तब भी अधिकारियों ने कुछ नही किया था। वही मौके पर ही बैल मालिक की पत्नी भी आ गयी जो इस भयावह हादसे को देखकर अपने बैल के ऊपर सिर रखकर जोर जोर से रोने लगी। सूचना नगरपालिका कर्मचारियों को दी गयी। फिर आनन फानन में उन्होंने बगैर पोस्टमार्टम किए बैल का अंतिम संस्कार कर दिया। बैल मालिक ने थाना अंकुर विहार की डाबर तालाब में सिखायत दर्ज करने के लिए। प्रार्थना पत्र दिया है। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्यवाही नही की है। बैल मालिक रामकुमार ने भाजपा नेता रवि धामा गौरक्षक से कार्यवाही कराने के लिए संपर्क किया है। रवि धामा ने बताया कि हम अपनी टीम के साथ इस मामले को लेकर लोनी उपजिलाधिकारी से मिलेंगे। और जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्यवाही हो व बैल मालिक को शासन की तरफ उचित मुवावजा दिलाया जाए। जिससे वह गरीब व्यक्ति अपना गुजर बसर कर सके।

Leave a Reply