Successful organization of HIV, Syphilis and AIDS awareness health camp
पिलाखुआ /हापुड़ मे सिखेड़ा स्थित आई आर सी ए के नेतृत्व मे एच आई वी और एड्स से संबंधित जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य लोगों को एचआईवी संक्रमण, एड्स के लक्षण, बचाव और उपचार से जुड़ी जानकारी प्रदान करना तथा समय पर जांच की महत्ता बताना था।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उपस्थित लोगों को एचआईवी के फैलने के तरीके, संक्रमण रोकथाम, सुरक्षित व्यवहार और समय पर जांच कराने के बारे में विस्तार से समझाया। विशेषज्ञ डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने नि:शुल्क जांच एवं परामर्श सेवाएं भी प्रदान कीं।
एन जी ओ की कार्यकारी अधिकारी संजू बारीक़ ने कार्यक्रम का संचालन किया और उनके कुशल निर्देशन में आयोजित इस शिविर में सभी उपस्थित लोगो में स्थानीय लोग, युवा, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए। उपस्थित टीम ने बताया कि समय पर जांच और नियमित इलाज से एचआईवी संक्रमित व्यक्ति भी स्वस्थ जीवन जी सकता है।
प्रदीप गोयल जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की!

इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य लोगों को एचआईवी संक्रमण, एड्स के लक्षण, बचाव और उपचार से जुड़ी जानकारी प्रदान करना तथा समय पर जांच की महत्ता बताना था।
शिविर में रजनी शर्मा कॉउंसलर ने स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से उपस्थित लोगों को एचआईवी के फैलने के तरीके, संक्रमण रोकथाम, सुरक्षित व्यवहार और समय पर जांच कराने के बारे में विस्तार से समझाया।संगीता और कमलदीप हेल्थ कॉउंसलर पैरामेडिकल स्टाफ ने राष्ट्रीय एड्स कण्ट्रोल प्रोग्राम जो नाको द्वारा संचालित किया जाता है इसके बारे मे नि:शुल्क जांच एवं परामर्श सेवाएं भी प्रदान करने की जानकारी दी।उन्होने कहा कि हमें मरीजो के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए! और उनके इलाज मे भरपूर सहयोग करना चाहिए!जिला क्षय रोग अधिकारी के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, युवा, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए। उपस्थित टीम ने बताया कि समय पर जांच और नियमित इलाज से एचआईवी संक्रमित व्यक्ति भी स्वस्थ जीवन जी सकता है। बलराम सिंह लैब टेक्निकयन ने एच आई वी कि जाँच से संबंधित जानकारी दी! टी बी एच वी विजय कुमार ने टी बी से संबंधित जानकारी दी! दिल्ली से आये रचित सक्सेना प्रीजन कोर्डिनेटर ने सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम के बारे मे बताया!
लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए ऐसे जागरूकता शिविरों को नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की।
इस अवसर पर निशा, नीलम, मुकित, जय सिंह दिनेश, ने अपना योगदान दिया!
रिपोर्टर- बलराम सिंह