आज दिनांक 29/08/2025 को लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा के द्वारा दिल्ली सहारनपुर रोड पर जगह-जगह हो रहे गहरे गड्ढों को नगर पालिका के द्वारा मलबा गिरवाकर भरे जाने की प्रक्रिया को शुरू कराया गया आपको बताते चले कि जैसा कि आप सभी को विदित है की दिल्ली सहारनपुर रोड 709b हाईवे की हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है जिसके कारण आए दिन इस रोड पर वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं तथा पूर्व में कई कई नागरिक इन गड्ढों में गिरकर अपनी जान गवा चुके हैं जिस वजह से आज लोनी नगर पालिका के द्वारा इस सड़क पर मलबा गिरवाकर गड्ढा मुक्त अभियान चालू किया गया है आने वाले समय में जल्दी लोनी रोड को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा ।लोनी नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली सहारनपुर रोड जो NHAI का रोड है एवं इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी भी संबंधित विभाग की बनती है लेकिन संबंधित विभाग द्वारा इस रोड का संज्ञान नहीं लिया जा रहा है तथा क्या युवा इसमें गिरकर असमय ही काल के गाल में समा गए हैं तथा दिन प्रतिदिन वाहन इन गड्ढों में पलट रहे हैं जिससे वाहन टूट भी रहे है एवं वाहन स्वामियों का भी नुकसान हो रहा है सभी की परेशानी को देखते हुए एवं भली भांति समझते हुए नगर पालिका के द्वारा सड़क को गड्ढा मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जल्दी आप सभी को लोनी रोड गड्ढा मुक्त दिखेगी एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों से पत्राचार किया जा रहा है जिससे कि इस सड़क को पुन: अच्छे रूप से बनाया जा सके। ।
इस अवसर पर पूर्ण नगर पालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि दिल्ली सहारनपुर रोड लोनी क्षेत्र के नागरिकों की लाइफ लाइन है जिस से दिन प्रतिदिन कई लाख व्यक्ति गुजरते हैं तथा दिल्ली जैसे बड़े शहर में नौकरी व व्यापार करने जाते हैं एवं रोजमर्रा की मजदूरी के लिए हजारों लोग साइकिल ,मोटरसाइकिल व कार से इस मार्ग से गुजरते हैं उन सभी की परेशानियों को देखते हुए एवं समझते हुए नगर पालिका के द्वारा गद्दा मुक्ति अभियान शुरू किया गया है इस सड़क की सुध लेने वाला ना कोई विभाग है ना कोई संस्था सडक की स्थिति देखकर ऐसा लग रहा है ।
अतः लोनी नगर पालिका द्वारा गड्ढा मुक्त अभियान शुरू किया गया है जिसमें जल्दी यह रोड गड्ढा मुक्त हो जाएगा अभी यह कार्य नगर पालिका के फंड से किया जा रहा है यदि जरूरत पड़ी तो लोनी की जनता के लिए हम लोग निजी फंड का भी उपयोग करना पड़ा तो हम लोग पीछे नहीं हटेंगे ।

लोनी की जनता हमारे लिए सर्वोच्च है सर्वै सर्वा है जिनके द्वारा लगातार तीन योजनाओं से धामा परिवार के ऊपर जो विश्वास जताया गया है उनके प्यार के लिए हम लोग हमेशा जनता के साथ खडे रहेंगे हम लोग अपने नगर पालिका की जनता को परेशानियों को देखते हुए इस सड़क पर हो रहे हैं गहरे गड्ढों को देखते हुए एवं लोनी की आम जनमानस की पीड़ा को समझते हुए गड्ढा मुक्त अभियान शुरू किया गया है और मैं लोनी की जनता को बता देना चाहता हूं कि हमारे द्वारा किए गए इस कार्य को करने के बाद लोनी की राजनीति में सर गर्मियों बढ़ेगी तथा तमाम नेता पक्ष विपक्ष के इस सड़क पर उतर आएंगे तथा नगर पालिका के मलबे को अपना निजी मलबा बतायेंगे एवं आगे बढ़कर इसका श्रेय लेने की होड में जुड़ जाएंगे तमाम लोग फोटो वीडियो बनाएंगे तथा अपने घरों को लौट जाएंगे ।
मै ऐसी मौसमी नेताओं को मौकापरस्त नेताओं को मैं संदेश देना चाहता हूं की लोनी की जनता की तकलीफों को समझें तथा राजनीति करने से बाज आ जाएं और वर्ना लोनी की जनता अब पहले से भी ज्यादा समझदार हो गयी है सडकों पर से खदेड देगी तथा ऐसे लोगों को आने वाले चुनाव मे घर बैठा देगी ।
Leave a Reply