ट्रोनिका सिटी के विभिन्न सेक्टरों के नागरिकों द्वारा सेक्टर C-2 (कश्मीरी एन्क्लेव) में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गरिमामय एवं भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रयास किया गया कि पुराने ट्रोनिका सिटी आरडब्ल्यू की तरह सभी सेक्टरों के प्रभावी व्यक्तियों को एक साझा मंच पर लाया जाए। पुराने एवं नए सक्रिय साथियों ने इस महत्वपूर्ण कार्य व अध्यक्ष की जिम्मेदारी श्री जितेंद्र बंसल को सौंपी गईं है।
अपने उद्बोधन में श्री जितेंद्र बंसल एवं उनके साथियों ने वीर शहीदों के अदम्य साहस एवं बलिदान को नमन करते हुए देश की एकता, अखंडता और समृद्धि के लिए संकल्प दिलाया।
ट्रोनिका सिटी के पूर्व एवं संस्थापक अध्यक्ष श्री नवीन चन्द्र झा ने कहा कि “आजादी को मजबूत बनाए रखने के लिए समाज के हर वर्ग—शिक्षक, किसान, मजदूर, बिल्डिंग निर्माण से जुड़े श्रमिक और सभी पेशेवरों में त्याग और समर्पण की भावना का होना आवश्यक है।” उन्होंने यह भी कहा कि आज कुछ लोग अपनी भूमिका को भूल रहे हैं, जिसे पुनः जीवित करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में ट्रॉनिका सिटी आरडब्ल्यू के सक्रिय सदस्य श्री शेषनाथ त्रिपाठी, श्री कवर पाल देशवाल, श्री सुरेंद्र पांडे, श्री राकेश पांडे, श्री विजयपाल सांगवान, श्री जगपाल मावी, श्री पवन कुमार सहित सभी सेक्टरों के सक्रिय नागरिकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
बच्चों एवं युवाओं के बीच प्रसाद वितरण में श्री कवरपाल जी एवं श्री एस.एन.त्रिपाठी,
श्री पवन जी ने विशेष महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
श्री डॉ. हेमराज ने अपने ओजस्वी सम्बोधन मे विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला
श्री जितेंद्र बंसल ने महत्वपूर्ण सम्बोधन मे समस्त स्वतंत्रता सेनानीयों का स्मरण कराया श्री मनोज बंसल सहित सभी का स्नेह एवं समर्थन प्राप्त हुआ हमेशा की तरह श्री राम सेवक (बिल्डर व ठेकेदार एवं एक बड़े ईश्वर भक्त) आयोजन में सक्रिय भूमिका में रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत गीतों के साथ हुआ। झंडोतोलन समारोह अत्यंत भव्य एवं उत्साहपूर्ण रहा, जिसने ट्रॉनिका सिटी के नागरिकों में देशभक्ति और एकजुटता की भावना को और प्रबल किया।
Leave a Reply