अवाना परिवार के सुबोध अवाना और अनेक पूर्व छात्रों ने शिक्षाविदों, संरक्षकों और गुरुजनों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया । प्रोफेसर केहर सिंह (आईआईटी दिल्ली ), श्री अनिल अवाना (पूर्व विधायक) श्री सतीश सवाना (पूर्व मंत्री) ने महानुभावों को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री मनोज कुमार (एडिशनल सेक्रेटरी) कानून विभाग ,भारत सरकार, श्री संजीव राय, कांग्रेस नेता वेदपाल तथा ऋषिपाल आदि ने सम्मान समारोह में विचारों का आदान-प्रदान किया ।
कार्यक्रम में डॉक्टर शिरीष भारद्वाज ,श्री नवीन झा,श्री राकेश कुमार त्यागी,श्री नवीन कुमार, डॉ सच्चिदानंद कुमार, श्री शैलेंद्र ठाकुर, श्री डी एन राजदान ,श्री सुनील मानसिंह को सम्मानित किया गया ।




Leave a Reply