महिला कल्याण विभाग द्वारा संकल्पः हब इम्पावरमेन्ट ऑफ वूमेन योजना के अन्तर्गत दिनांक 02.09.2025 से 12.09.2025 तक 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदय के दिशा निर्देशानुसार दिनांक 04.09.2025 को कैलाशवती इंटर कालेज अर्थला गाजियाबाद में लिंग संवेदीकरण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, व हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी गई। जैसे-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना ,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना , वन स्टॉप सेंटर योजना (महिलाओं हेतु सुरक्षा, परामर्श व सहायता केंद्र) , हब इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना एवं महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर जैसे-181, महिला हेल्पलाइन, 1090,, वूमेन पावर लाइन ,1098, चाइल्ड हेल्पलाइन, 112, आदि के बारे में बताया गया।इसके अतिरिक्त दहेज प्रथा, बाल विवाह, बाल श्रम, लिंग भेदभाव जैसी सामाजिक कुप्रथाओं के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के साथ हिंसा की रोकथाम एवं शिकायत की प्रक्रिया समझाई गई। छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के प्राधानाचार्य ज्ञानेश कुमार जी,स्कूल अध्यापक, हब इम्पावरमेन्ट ऑफ वूमेन से श्रीमती मनीषा जेंडर स्पेशलिस्ट, Dalasa से श्री विचित्र वीर ,आदि उपस्थित रहे




Leave a Reply