लोनी टाइम्स

जनता की आवाज खोले सभी भ्रष्टाचारियों के राज

किसानों ने जीडीए की हरनांदीपुरम योजना का किया विरोध

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़       

किसानों ने जीडीए की हरनांदीपुरम योजना का किया विरोध

कृषि भूमि का सर्किल रेट बढ़ाने की मांग को लेकर पंचायत, किसानों ने एकजुट होकर जताया आक्रोश

गाजियाबाद, 31 अगस्त
बी.ए.वी. हायर सेकेंडरी स्कूल, नंगला फिरोज मोहनपुर में आज एक बड़ी पंचायत का आयोजन किया गया। इस पंचायत में मथुरापुर, शमशेर, चंपतनगर, नंगला मोहनपुर, भनेड़ा खुर्द सहित आसपास के गांवों के किसानों ने जीडीए की हरनांदीपुरम टाउनशिप योजना का कड़ा विरोध किया। किसानों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे अपनी कृषि भूमि किसी भी कीमत पर नहीं देंगे और यदि प्रशासन ने सर्किल रेट में शीघ्र वृद्धि नहीं की तो वे धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

पंचायत का संचालन देहात मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव प्रिंसिपल मंतराम नागर ने किया और अध्यक्षता सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता विजेंद्र कसाना ने की।

ग्राम प्रधान अमित चौधरी ने कहा कि प्रशासन ने कई वर्षों से प्रभावित गांवों की कृषि भूमि का सर्किल रेट नहीं बढ़ाया है। किसानों ने बार-बार गुहार लगाई, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही। ऐसे में अब किसानों को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में वरिष्ठ अधिवक्ता विजेंद्र कसाना ने कहा कि एनसीआर का यह क्षेत्र उपजाऊ कृषि भूमि और स्वच्छ हवा-पानी के लिए जाना जाता है। यहां तीन-तीन फसलें होती हैं, लेकिन सरकारें विकास के नाम पर किसानों की जमीन हड़पकर व्यवसाय कर रही हैं। भूमि अधिग्रहण कानून के अनुसार अधिग्रहित क्षेत्र में स्कूल, अस्पताल, सड़क और परिवहन जैसी सुविधाएं विकसित की जानी चाहिए, लेकिन सरकारें ऐसा करने के बजाय किसानों को नुकसान पहुंचा रही हैं। उन्होंने कहा कि आपसी सहमति पर जमीन देना किसानों के लिए घाटे का सौदा है, इसलिए किसानों को सतर्क रहना चाहिए।

मंतराम नागर ने कहा कि जीडीए साजिशन किसानों की बेशकीमती जमीन हड़पने की कोशिश कर रही है। गांवों को शहरीकरण के नाम पर विकास से वंचित किया जा रहा है और किसानों को कम मुआवजा देकर शोषण की कोशिश हो रही है। लेकिन किसान किसी भी कीमत पर जीडीए की योजना को सफल नहीं होने देंगे।

पंचायत को एडवोकेट इंद्रजीत व दीपक शर्मा (अटौर), योगेंद्र पाल (मथुरापुर), अजय चौधरी (शमशेर), नितिन चौधरी, अतुल चौधरी, सचिन चौधरी (नंगला), रिंकू पाल (सिहानी), इंद्रपाल चौधरी (मोहनपुर) आदि ने संबोधित किया।

पंचायत में मास्टर प्रेम चौधरी, ओमपाल शर्मा, सुरेंद्र चौधरी, विजेंद्र चौधरी, विकास चौधरी, मनवीर चौधरी, बुद्ध प्रकाश शमशेर, लखमीपाल, केहरीपाल, सतपाल नागर, ओमपाल चौधरी सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

किसानों ने ऐलान किया कि वे अपनी जमीन की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे और जीडीए की योजना को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *