लोनी टाइम्स

जनता की आवाज खोले सभी भ्रष्टाचारियों के राज

नंदकिशोर गुर्जर बोले- महुआ मोइत्रा पर केस दर्ज हो: गृहमंत्री पर दिए बयान पर जताई नाराजगी, कार्रवाई की मांग

लोनी (गाजियाबाद), 31 अगस्त 2025 – भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के हाल ही में दिए गए एक बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर दिए गए महुआ मोइत्रा के बयान को “अशोभनीय, असंवैधानिक और राष्ट्रविरोधी” बताया है। गुर्जर ने इस बयान के लिए महुआ मोइत्रा पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही है।

नंदकिशोर गुर्जर ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “महुआ मोइत्रा ने जिस प्रकार से देश के गृहमंत्री के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया है, वह न केवल एक जनप्रतिनिधि के मर्यादा के खिलाफ है, बल्कि यह देश की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला भी है। ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी दलों को लोकतंत्र में अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है, लेकिन वह अधिकार मर्यादा के दायरे में रहकर होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ झूठा प्रचार कर राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं।

भाजपा विधायक ने यह भी कहा कि अगर सरकार और प्रशासन इस पर तुरंत कार्रवाई नहीं करते, तो वह स्वयं लोनी क्षेत्र में इस मुद्दे को लेकर जन आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत की जनता अपने नेताओं का अपमान सहन नहीं करेगी।

इस पूरे विवाद पर आम जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश देखा गया। सोशल मीडिया पर महुआ मोइत्रा के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

अब देखना यह होगा कि प्रशासन और संबंधित एजेंसियां इस मामले पर क्या कदम उठाती हैं, और क्या महुआ मोइत्रा के खिलाफ कोई विधिक कार्रवाई होती है या नहीं।

– रिपोर्ट: लोनी न्यूज़ ब्यूरो

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *