कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विनित अग्रवाल शारदा* जी जो भजपा व्यापार प्रकोष्ठ के उत्तर प्रदेश के संयोजक है मौजूद रहे.
मुख्य अतिथि महोदय ने सभी व्यापारियों बन्धुओ को स्वदेशी अपनाने व विदेशी वस्तुओ का त्याग करने हेतु प्रेरित किया
बैठक मे यशश्वी जिलाध्यक्ष श्री चैन पाल चौधरी जी ने प्रधान मंत्री के स्वदेशी पहल के फायदे व देश को आर्थिक रूप से मजबूत होने के दिशा मे युद्ध स्तर पे अग्रसर होने की बात बताई
जिलाध्यक्ष जी ने बताया की किस तरह से जनता स्वदेशी अपनाकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने मे सहयोग कर सकती है
बैठक मे मुख्य अथिति व जिलाध्यक्ष ने नवनियुक्त भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की होसला भी बढ़ाया
इस मौक़े पे भाजपा संगठन के जिला मंत्री श्री आकाश गौतम जी, श्री सतेन्द्र बंसल जी, नव नियुक्त व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारी श्री कमल देव जी, श्री ॐ प्रकाश सिँह जी, श्री प्रवीण मित्तल जी, भाजपा संगठन के ही श्री विपिन कसाना जी, श्री करण ग्रोवर, श्री आर सी अग्रवालजी, श्री अंकुश जैन, श्री अंकित गुप्ता, व जिले मिडिया का कार्य देख रहे विजय कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे
*मिडिया बन्धुओ से रू ब रू होकर माननीय जिलाध्यक्ष व मुख्य अतिथि श्री विनित अग्रवाल शारदा जी ने बिभिन्न मुद्दों पे भाजपा सरकार की उपलब्धता व प्रयासों को बताया*

Leave a Reply