लोनी टाइम्स

जनता की आवाज खोले सभी भ्रष्टाचारियों के राज

लोनी क्षेत्र की सड़कें बनीं मौत का जाल, जनता बेहाल, जिलाधिकारी से लगाई गुहार,

विश्व मानव संवाददाता।

लोनी। लोनी क्षेत्र की प्रमुख सड़कें इन दिनों मौत का जजांल बन चुकी हैं। पाभी, ट्रॉनिका सिटी कोतवाली से लेकर नेशनल हाईवे (दिल्लीखदेहरादून 7098 एक्सप्रेसवे), लोनी पुसता से शिव विहार मेट्रो स्टेशन होते हुए लोनी बॉर्डर तक का मार्ग पूरी तरह जर्जर और जलभराव से ग्रस्त है। स्थिति यह है कि सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढे और पानी भरे खड्डे किसी भी समय बड़ा हादसा होने को आमंत्रण दे रहे हैं।

सेक्युलर इंकलाब पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि इस मार्ग पर रोजाना दर्जनों वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। बाइक सवार गिरकर लगातार चोटिल हो रहे हैं, तो वहीं कार और छोटे वाहन पलटने जैसी घटनाएँ होना आम बात हो गई हैं। बारिश न होने के बावजूद सड़कें पानी में डूबी रहती हैं।

इस मामले में बागपत विधानसभा-52 के पूर्व विधायक प्रत्याशी प्रमोद गोस्वामी ने जिलाधिकारी गाजियाबाद को ज्ञापन भेजकर तत्काल कार्रवाई की माँग की है। उन्होंने कहा कि लोनी की जनता और यहां से गुजरने वाले हजारों यात्रियों की

जान-माल की सुरक्षा दांव पर लगी हुई है। सांसद, विधायक, पार्षद सभी सत्ताधारी दल से हैं, इसके बावजूद इस क्षेत्र की दुर्दशा पर किसी का ध्यान नहीं है। जनता आखिर किस बात की गलती भुगत रही है?”

प्रमोद गोस्वामी ने

जिलाधिकारी से अपने पत्र में आग्रह किया है कि सड़क पर भरे पानी की निकासी और गड्डों की मरम्मत के लिए तत्काल प्रभाव से कदम उठाए जाएँ और दीर्घकालिक समाधान हेतु ठोस कार्य योजना बनाई जाए

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *